पेड़ से लटका मिला युवक का शव

पेड़ से लटका मिला युवक का शव

एकमा: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर हंसराजपुर के समीप पेड़ से लटके युवक का शव बरामद किया गया हैं. शव की पहचान भुईली निवासी चलहकुआ राम के रूप में हुई है. मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस सन्दर्भ में थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि छपरा सिवान मुख्य सड़क के हंसराजपुर गांव के एक बग़ीचे में आम का पेड़ से लटका शव बरामद किया गया हैं. शव के गले में गमक्षा बांधकर लटका हुआ था.

शव मिलने की खबर जंगल में आग कि तरह फैल गई. सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में किया और शव को लेकर लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के क्रम में पता चला की बरामद शव भुईली गांव के चलहकुआ राम है. पुलिस का मानना है कि परिवारिक कलह के कारण आत्म हत्या कर ली होगी.उधर परिवार वालों ने इस विषय पर कुछ नही कहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें