नगरा/ लहलादपुर: जिले के नगरा में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी जगदीश प्रसाद के बीस वर्षीय पुत्र बिट्टु कुमार कुशवाहा तथा उसकी फुफेरी बहन बताई जाती है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि बिट्टू अपनी फुफेरी बहन पूजा को छपरा से परीक्षा दिला कर बाइक से वापस अपने घर सारण आ रहा था. इसी बीच नगरा के अरवा के समीप तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे बिट्टु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी फुफेरी बहन पूजा की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हो गई.
पूजा का घर सिवान जिले के महाराजगंज थाना बलऊं गांव में है.