छपरा कचहरी स्टेशन के समीप युवक की चाकू मारकर हत्या

छपरा कचहरी स्टेशन के समीप युवक की चाकू मारकर हत्या

छपरा कचहरी के समीप युवक की चाकू मारकर हत्या

Chhapra: छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के जीआरपी के समीप एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घायल युवक एमटीएस की परीक्षा देने जा रहा था. युवक की पहचाना खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर निवासी कृष्णा यादव के रूप में हुई है.

इस संबध में घायल युवक के भाई ने बताया कि कृष्णा यादव एमटीएस की परीक्षा देने पटना जा रहा था. जिसके लिए वह छपरा कचहरी पहुंचा. इसी बीच जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया.

घायल युवक को कुछ लड़कियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. जीआरपी पुलिस द्वारा भी इस मामले की जांच की जा रही है साथ ही दो लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि कृष्णा विगत संध्या छपरा आया था जहां वह अपने किसी संबंधी के यहां रुका था. इसके बाद वह मंगलवार की अहले सुबह करीब 3 बजे कचहरी स्टेशन पहुंचा था. जहां जीआरपी थाने से कुछ दूरी पर उसको चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घायलावस्था में उसने अपने परिचित को फोन किया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें