सोनपुर: ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ सोनपुर के तत्वावधान में जिला आयुक्त स्काउट के आदेशानुसार बुधवार को चिंतन दिवस (World Thinking Day) के रूप मनाया गया. जिसमे सभी ने एकत्र होकर झंडोतोलन, सर्वधर्म प्रार्थना, क्विज़ एवं कुक्कड़ नाटक चकसिकंदर और अक्षयवट राय नगर में किया गया. 
कार्यक्रम में रोवर, रेंजर एवं लीडर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर ठाकुर विजय कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार प्रभात, संतोष कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, पूजा सिंह समेत स्काउट एंड गाइड्स उपस्थित रहे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																


 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				