मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान विवाहिता महिला बुरी तरह से झुलसी हालत में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती करायी गई. झुलसी महिला की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी कमलेश सिंह की 28 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई.
डॉ मंनोरंजन सिंह ने बुरी तरह से झुलसी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि महिला खाना बना रही थी कि आग महिला के साड़ी में पकड़ लिया और देखते ही देखते बुरी तरह झुलस गई. चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.