Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 28वें कुलसचिव के रूप में डॉ रणजीत कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। छात्रों के पठन पाठन सही से हों, परीक्षा और परिणाम समय से आए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों शिक्षकों, वित्त रहित शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी। नियमानुसार सभी कार्य हो इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कुलाधिपति ने सेशन को सुचारु करने, सिस्टम को पारदर्शी बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त और विद्यार्थी के अनुकूल बनाने का टास्क दिया है। इसके लिए सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
आपको बात दें कि राजभवन ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के पाँच विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति सोमवार को की थी।