प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 हेतु बैठक का आयोजन

प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 हेतु बैठक का आयोजन

प्रखंड स्तर पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 हेतु बैठक का आयोजन

Chhapra: सारण डीडीसी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-115, बनियापुर प्रियंका रानी द्वारा सोमवार को अर्हता तिथि-01-01-2024 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के Pre-revision activity के तहत निर्वाचक सूची से संबंधित अधिनियम, दिशा-निर्देशों एवं अद्यतन आई0टी0 एप्लीकेशन से संबंधित प्रखण्ड कार्यालय मशरख में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मशरख एवं सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि BLO App के माध्यम से 31-07-2023 तक आवेदनों का इन्ट्री किया जाना है। बनियापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लिंगानुपात बढ़ाने हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निदेश दिया गया। 80 एवं 100 वर्ष की उम्र के मतदाताओं का सत्यापन करने तथा उम्र में त्रुटि होने पर फर्म-08 भरकर उम्र सुधार करने तथा जो मृत हो चुके है उनका नाम फर्म 7 भरकर मतदाता सूची से हटाने का निदेश दिया गया। Logical Error की स्थिति में फार्म-08 भरकर त्रुटि सुधार करने का निदेश दिया गया ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें