लाला टोला में विधायक ने लगाया जनता दरबार

लाला टोला में विधायक ने लगाया जनता दरबार

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रमण कर रहे है. इस दौरान जनता की समस्याओं को सुन रहे है और निष्पादन की कोशिशें भी हो रही है. बुधवार को विधायक ने लाला टोला में वार्ड नम्बर 38, 39, 40 के लोगों की जनसमस्याओं को सुना.

स्थानीय लोगों ने नाले के निकास का नहीं होना की समस्या से विधायक को अवगत कराया. जिसपर कार्रवाई करते हुए विधायक ने नगर निगम के आयुक्त से फोन पर बात की तथा उन्हें निरीक्षण कर समस्या का निदान करनें का निर्देश दिया.

इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के कार्य समिति सदस्य प्रकाश रंजन निक्कू, वाणिज्य मंच के जिला अध्यक्ष विवेक सिंह, जिला प्रवक्ता शान्तनु सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य चरण दास, किसान मोर्चा के महामंत्री सुपन राय, योगेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र राय, धनंजय यादव, ललन सिन्हा, विष्णु दयाल मोची, राकेश राय, अशोक श्रीवास्तव, किशोर सोनी, राम देव महतो, शेखर साह, सुरेश राय, बबन राय समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें