ओवर लोडिंग में दुबारा पकड़े जाने पर वाहन का परमिट होगा रद्द

ओवर लोडिंग में दुबारा पकड़े जाने पर वाहन का परमिट होगा रद्द

Chhapra: जिले में ओवर लोडिंग के विरूद्ध लगातार अभियान चलाने और पकड़े गये ओवर लोडेड वाहनों के विरूद्ध फाइन लगाते हुए चालान काटने के आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक को दिए है.

  जिलाधिकारी ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि नवम्बर माह से अभी तक कुल 422 ट्रकों को ओवर लोडिंग मामला में पकड़ा गया है जिनसे 2 करोड़ 51 लाख 12 हजार 599 (2,51,12,599/-) रूपया अर्थ दण्ड के रूप में वसूल की गयी है. समीक्षा में पाया गया कि अक्टूबर माह में 150 ट्रकों से 8179500 रूपया नवम्बर माह में 126 ट्रकों से 8365500 रूपया तथा दिसम्बर माह में अभी तक 146 ट्रकों से 8567599 रूपया का चालान काटा गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस अभियान को लगातार जारी रखने एवं वैसे ट्रक जो एक बार चालान कटने के बाद दुबारा से ओवर लोडिंग मामले में पकड़े जाते हैं उनका परमिट रद्द करने की कार्रवाई करने के आदेश दिए है. 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें