अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर 18 और 19 को लगेगा उर्स, तैयारियां पूरी

अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर 18 और 19 को लगेगा उर्स, तैयारियां पूरी

अमानतुल्लाह शाह वारसी के मजार पर 18 और 19 को लगेगा उर्स, तैयारियां पूरी

इसुआपुर: आगामी 18 एवं 19 फरवरी को इसुआपुर के दरवां गांव स्थित हजरत सैयद अमानतुल्लाह शाह वारसी मुनाबी अबुल ओलाई कादरी का 24वां उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। वहीं उर्स के मौके पर शामिल होने वाले अकीदतमंदों का आना भी शुरू हो चुका है।

सालाना उर्स आयोजन की जानकारी देते हुए मीर साहब वारसी ने बताया कि आगामी 18 और 19 फरवरी रविवार और सोमवार को सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को उर्स के पहले दिन मिलादुन्नबी का कार्यक्रम निर्धारित है, जो पूरी रात चलेगा। इस मिलादुन्नबी में मुंबई के सुल्तान रजा, सिवान के इब्राहिम साबरी चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के शोएब कादरी, कोलकाता के शाहबाज रजा नूरी एवं अजहर इमाम वारसी शामिल होंगे।

इसके अलावा 19 फरवरी को सुबह में मजार पर चादरपोशी की जाएगी, इसके बाद दोपहर में इसुआपुर मुख्य बाजार से चादर जुलूस निकलेगा जिसमें हजारों लोग शामिल होकर गाजे बाजे के साथ दरवां पहुंच चादरपोशी करेंगे। वहीं इसी दिन पूरी रात कव्वाली का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुजफ्फरपुर, मुंबई और रोहतास के कव्वाल शामिल।

वही गद्दी नसी बकाबिल्लाह वारसी ने बताया कि उर्स पर पूरे मजार परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जो देखने लायक बन रहा है। पूरा परिसर रोशनी से जगमग है। साथ ही दुर दराज से आने वाले लोगों के लिए रहने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। मजार के आसपास मेला लगना शुरू हो चुका है। जिसमें झूले और कई तरह के दुकान सजाए गए हैं।

दो दिनों तक चलने वाले इस उर्स को सफल बनाने को लेकर कांटी के पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी के संयोजन में पूर्व मुखिया दीदार वारिस, बिलाल वारिस, वाजिद अली, मुश्फिक वारिस, महेलका वारिस, लौलाक वारिस, नकी इमाम वारिस सहित दर्जनो लोगों द्वारा दिन-रात कार्य किया जा रहा है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें