Chhapra: सारण जिले के सदर प्रखंड स्थित सिंगही गांव निवासी सुरेश प्रसाद और माला प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. रोहित कुमार से संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मेधा सूची में 535 रैंक प्राप्त किया है. सिंगही निवासी रोहित की प्रारंभिक शिक्षा धनबाद में हुई और उच्च शिक्षा एनआईटी, वारंगल और आईआईएम, कोझिकोड से पूरी हुई है. वर्तमान में रोहित केंद्रीय रिजर्व बैंक, मुम्बई में प्रबंधक के पद कार्यरत है. रोहित के पिता सुरेश प्रसाद धनबाद स्थित बिजली विभाग में कार्यरत है और माता माला प्रसाद कुशल गृहणी है. रोहित कुमार के सफलता से उनके पैतृक गांव सिंगही सहित जिले में उत्सव का माहौल है.
विधान पार्षद डॉ. प्रो० वीरेन्द्र नारायण यादव एवं सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने रोहित की सफलता पर बधाई देते हुए जिले-जवार का गौरव बताया है. रोहित को इस सफलता पर बहुत बहुत बधाई.