Sonpur: भरपुरा पहलेजाघाट रेलवे स्टेशन से सोनपुर रेलवे स्टेशन के बीच एक अज्ञात युवक जो ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार के सुबह घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जीआरपी सोनपुर एवं भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन में कार्यरत रेलवे कर्मियों को दी.
इस खबर की जनकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मृतक की पहचान के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए लेकिन सभी लोग उसकी पहचान करने से इनकार कर गए. इस घटना की जानकारी सोनपुर रेल थानाध्यक्ष को मिली, सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू, मुंशी रंजीत कुमार, पुलिस संजन कुमार चौधरी के साथ अन्य जवानों ने घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया.
इस बात की जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष जय सिंह टियू ने बताया कि सोनपुर- भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन के बीच भरपुरा गांव स्थित एक अज्ञात 55 वर्षीय करीब युवक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. वही शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया एवं अज्ञात शव के विषय में आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान की जा रही है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				