Chhapra: परसा थाना क्षेत्र के पचलख पोखरा के पास चाकू लगने से एक युवक जख्मी हो गया है घायल युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि युवक आपने पत्नी कि विदाई कराने के लिए भेल्डी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में ससुराल अवधनारायण तिवारी के यहां गया हुआ था। जहां विदाई कराने को लेकर बकझ के दौरान विवाद बढ़ता गया उसी मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे पुत्र अमित तिवारी पर परसा थाना क्षेत्र के पचलख पोखरा के पास ससुराल के लोगो के इशारे पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया।
जिसके वजह से पेट में चाकू लग गई, जिससे युवक घायल हो गया है। आनन-फानन में युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। युवक अपने सास-ससुर और सार को दोषी ठहराते हुए बताया है ।कि इन्हीं लोगों के कहने पर मुझे मारा पीटा गया है।
समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी फिलहाल युवक का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
युवक के पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के जिगना तिवारी टोला गांव निवासी हरनारायण तिवारी के 29 वर्षीय पुत्र अमित तिवारी के रूप में की गई है।