पानापुर: थानाक्षेत्र के भोरहा गाँव में 11हज़ार वोल्ट बिजली के तार चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी. दोनों गायें गांव के ही बिगन राउत की बतायी जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगन में अपने दोनो गायों को अपने द्वार पर बांधे थे. तभी अचानक उनके घर के बगल से गुजरता हुआ 11हज़ार वोल्ट का तार टूटकर दोनों गायों के ऊपर जा गिरा. जिससे दोनों गायों को करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पूर्व मुखिया सभा राय ने दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन तथा बीडीओ को इसकी जानकारी दी.
11000 वोल्ट तार के चपेट में आने से दो गायों की मौत
2019-01-13