रसूलपुर: छपरा-सिवान पथ पर गुरुवार की अहले सुबह ट्रक ने बोलरो को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 7 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए.
घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के चैनवा गांव की है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारी दी. इस दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. मृतक और सभी घायल सिवान के भीमपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं