Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर पथ चौड़ीकरण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा।
पूर्व में 18 अप्रैल 2023 को मानपुर और मनोहरपुर 19 अप्रैल को मनोहरपुर और सुमेर पट्टी तथा 20 अप्रैल को शीतलपुर मौजा में पथ चौड़ीकरण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा।
इस संबंध में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर को स्वयं कार्य स्थल पर मौजूद रहकर कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा को निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 19 से 29 अप्रैल 2023 तक महमदा से विशुनपुरा बाईपास पर यातायात को पूर्णत प्रतिबंधित रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान विशुनपुरा से नेवाजी टोला तक जाने वाला यातायात पुराने एन एच-19 से होकर जाएगा।