छपरा: पूर्वोतर रेलवे द्वारा दो दिनों से लगातार की जा रही सघन टिकट चेकिंग. जिससे बेटिकट यात्रियों में हडकंप मचा हुआ है. गुरुवार की सुबह बलिया सियालदह, मौर्या, बिहार संपर्क क्रांति एवं छपरा टाटा एक्सप्रेस में सघन टिकट चेकिंग की गई. जबतक टिकट चेकिंग चलता रहा बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई थी.
दर्ज़नो विद्यार्थी टिकट नही रहने के कारण प्लेटफार्म पर भागते नजर आए. लगभग 200 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिससे लगभग 50000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूली की गयी. मुख्य टिकट परीक्षक आर. एन. साह ने बताया कि जांच टीम ने एस. सी. एम गोरखपुर राजीव सिंह सहित दर्ज़नो टीटीई शामिल थे.
ज्ञात हो कि बुधवार को भी 195 लोगो को बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़े गये थे जिनसे 80000 रुपए की राशि वसूली की गई थी.