- गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
- छापामारी स्थल से पुलिस ने दो साईकिल, दो ड्रम किया बरामद
मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के मुबारकपुर व धरमौली गांव में स्थानीय पुलिस छापामारी कर 20 लीटर देशी दारू के साथ तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की धरमौली व मुबारकपुर में दारू की भट्ठी चल रही. जिसके बाद टीम गठन करके छापामारी हेतु भेजा गया. जहाँ पुलिस ने सैकड़ों लीटर अर्द्ध निर्मित देशी को ध्वस्त किया.
वहीं दारू व्यवसायी धरमौली निवासी नमूना राय, मुबारकपुर निवासी काली मांझी व राजेन्द्र मांझी को बीस लिटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी स्थल से पुलिस ने दो साईकिल, दो ड्रम, एक पानी वाला होन्डा बरामद हुआ.





