Chhapra : मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने तीन बच्चो को जन्म दिया है. जन्म के बाद तीनों बच्चे और महिला अस्पताल में चिकित्सकों की देख रेख है. पीएचसी मांझी के चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा और बच्चा सभी स्वास्थ्य है और उनका लगातार जांच किया जा रहा है.
महिला मांझी के मठन पूरा गांव निवासी शैलेन्द्र राम की पत्नी सुनीता देवी बताई जाती है. तीन बच्चों के जन्म पर परिवार के सदस्य काफी खुश है.