काबू में आया हांथी, महावत और सवार दोनों बच्चें सकुशल
Chhapra: एकमा थानान्तर्गत अखाड़ा जुलूस के दौरान 01 हाथी बेकाबू हो गया . बेकाबू हाथी इधर-उधर भगदड़ मचाने लगा जिसमें बेकाबू हाथी के द्वारा कुचले जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा कुछ गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हाथी पर 02 महावत और 02 बच्चियाँ सवार थी जिसे लेकर बेकाबू हाथी जंगल की तरफ चला गया.
इस सम्बन्ध में एकमा थाना एवं वन विभाग की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महावत और दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है व हाथी को भी काबू में कर लिया गया है. स्थिति सामान्य है.