जिलाधिकारी ने सारण तटबंध में कटाव निरोधी कार्य का किया स्थल निरीक्षण, कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई के निदेश

जिलाधिकारी ने सारण तटबंध में कटाव निरोधी कार्य का किया स्थल निरीक्षण, कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई के निदेश

Chhapra: मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गाँव को गंडक नदी के कटाव से सुरक्षित करने हेतु कराया कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सदर अनुमंडल के मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैज़लपुर ग्राम को गंडक नदी के कटाव से बचाने हेतु उक्त ग्राम में सारण तटबंध के 46.50 km से 48.00 km तक 1500 मीटर में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण द्वारा कराए जा कटाव निरोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

कटाव निरोधी कार्य संतोषपूर्ण नहीं किए जाने के कारण खेद व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के निदेश के साथ साथ कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को अविलंब आवश्यक मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। संदर्भित स्थल पर ठोसपूर्ण एवं सुदृढ़तापूर्वक कटाव निरोधी कार्य अविलंब करने का निदेश दिया गया ताकि गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर हैज़लपुर ग्राम को कोई क्षति नहीं पहुंचने पाए तथा ग्रामवासियों को बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन, अंचलाधिकारी, मकेर, थानाध्यक्ष, मकेर तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण अपने सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के साथ उपस्थित रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें