छपरा में होगा पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन
Chhapra: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा जारी पत्र (संख्या- 997 दिनांक 08.09.2025) के अनुसार State Wide Para Sports Championship 2025 के आयोजन की रूपरेखा तय की गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन माह सितम्बर में प्रस्तावित है।
इस राज्यव्यापी पैरा खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
खेल विधाओं का विवरण :
1. पैरा स्विमिंग (Para Swimming) – 25m Backstrokes, 50m Freestyle (Male & Female, )
2. पैरा बैडमिंटन (Para Badminton) – Singles (Male & Female, )
3. पैरा एथलेटिक्स (Para Athletics – Track & Field) – 100m, 800m, Shot Put, Discus Throw, Javelin Throw, Long Jump, High Jump, Club Throw
आयोजन स्थल (चयनित जिला एवं स्टेडियम):
• नालंदा – राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
• गया – विष्णुपद परिसर
• मुजफ्फरपुर – जब्बलशाह लेन स्टेडियम
• सारण (छपरा) – राजेन्द्र स्टेडियम
• दरभंगा – संस्कृत विश्वविद्यालय
• सहरसा – खेल भवन परिसर
• पूर्णिया – इंदिरा गांधी स्टेडियम
• भागलपुर – सैंडिस कम्पाउंड
• मुंगेर – पोलो ग्राउंड
• बेगूसराय – IOCL स्टेडियम
• रोहतास – फजलगंज स्टेडियम
• पूर्वी चंपारण – स्पोर्ट्स क्लब
• भोजपुर (आरा) – रमना स्टेडियम
• पटना – पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
महत्वपूर्ण निर्देश :
• जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सूची को बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के समन्वय में अंतिम रूप दिया जाएगा।
• खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा : https://biharsports.org/parasports2025
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.