एलटी एवं हाईटेंशन तार के बीच शॉर्ट सर्किट से अनेक विधुत उपकरण जले

एलटी एवं हाईटेंशन तार के बीच शॉर्ट सर्किट से अनेक विधुत उपकरण जले

डोरीगंज: एलटी व हाईटेशन तार मे स्पर्श होने से उत्पन शार्ट सर्किट के कारण दिघवारा फीडर से जुड़े शेरपुर गाँव के सैकड़ो घरो के विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. घटना सोमवार की अहले सुबह तब की है, जब लोग सुबह नीद से जगे ही थे कि अचानक एलटी तार मे प्रवाहित हाईटेशन पॉवर के कारण लोगो के घरो के बल्व  तेज आवाज के साथ टूटकर नीचे गिरने लगे लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व कई घरो के टीवी फ्रीज वॉसिग मशीन व सिलिग फैन से धुएँ उठने लगे.

जिसकी सूचना लोगो के द्वारा क्षेत्रीय जेई आलोक कुमार को दी जिसके बाद उक्त फीडर मे विद्युत आपूर्ति शीघ्र बंद कर जेई के द्वारा  मौके विद्युत कर्मचारियो को जाँच के लिए भेजा गया. जिसके दौरान वार्ड सं 8 मे अवस्थित विद्युत ट्रासर्फर का एलटी तार पिघलकर हाईटेशन तार पर गिरा हुआ पाया गया जिसे दुरूस्त कर पुन: सप्लाई बहाल कराया गया.

ग्रामीणो के मुताबिक लोग इस घटना से इतना सहम गए है कि अब सप्लाई के बाद भी कई घरो के लोगो के द्वारा अब तक विद्युत पोल से घरो का कनेक्शन नही जोड़ा गया है.

इस संबध मे जेई आलोक कुमार ने बताया कि विद्युत सप्लाई मे आई रूकावट को पूरी तरह दुरूस्त कर लिया गया है अब इसकी नौबत कभी नही आएगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें