एक ही रात में दो दुकानों में हुई चोरी से दुकानदारों में आक्रोश
इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सहवाँ बाजार स्थित सुमेश राय पिता इंद्रदेव राय ग्राम प्यारेपुर तथा महावीर कुमार पिता सुरेंद्र साह ग्राम सहवाँ के गुमटी नुमा दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली है ।चोरी की इस घटना से बाजार के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार की शाम दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। लेकिन जब सुबह आए तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा हुआ है ।उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो अंदर का सामान गायब था ।इस बाबत दोनों दुकानदारों ने इसुआपुर थाने में आवेदन दिया है।