श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कमिटी का हुआ विस्तार, संतोष गुप्ता बने अध्यक्ष

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कमिटी का हुआ विस्तार, संतोष गुप्ता बने अध्यक्ष

Chhapra: सारण जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कमिटी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से संतोष गुप्ता को संघ का अध्यक्ष और सच्चिदानन्द ओझा को महासचिव बनाया गया है.

संघ में नव मनोनीत अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक डॉ अवनीश अगाध और राजीव रंजन को बनाया गया है. मनोज सिंह एकमा, जाकिर अली छपरा, शशिभूषण पांडेय, छपरा, राजीव कुमार गड़खा, मनोज मिश्रा मकेर, अवधेश गुप्ता तरैया, जितेंद्र पांडेय छपरा को उपाध्यक्ष. जबकि राजू कुमार सिंह बनियापुर, मंजीव कुमार परसा, प्रवीण शाही भेल्दी, सुरेश सिंह अमनौर को सचिव और नगरा के डॉ शकील अहमद अता को संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

कुमार धीरज को अनुशासन समिति का अध्यक्ष, श्रीराम तिवारी को पत्रकार कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष जबकि नीरज प्रताप को जिला संगठन मंत्री और अरुण सिंह अमनौर एवं कृष्णा कुमार गुप्ता बनियापुर को सहायक संगठन सचिव, शिवानुग्रह नारायण सिंह छपरा को संघ का जिला संयोजक और उमेश शर्मा छपरा को सहायक संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्य प्रवक्ता भेल्दी के राजेश उपाध्याय और सहायक प्रवक्ता अरविंद अनुज दरियापुर को बनाया गया है. इसके अलावे संघ के कार्यकारिणी में ललन सिंह, विक्की बाबा, अरुण कुमार, राजकिशोर साह, संजीव शर्मा, दीपक कुमार, पंकज कुमार पांडेय, सुभाष सिंह, राणाप्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, तीर्थराज शर्मा एवं मलय कुमार, अमित कुमार लहलादपुर, रामेश्वर गोप सहित अन्य पत्रकारो को इस संघ का सदस्य बनाया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें