Chhapra: आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में आज विधानसभा वार नामित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चुनाव संबंधी विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और कानून का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
बैठक में विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई—
-
लंबित वारंट/कुर्की मामलों का त्वरित निष्पादन और भगोड़ों की गिरफ्तारी।
-
लाल वारंट/बेतामिला वारंट सूची का शीघ्र निष्पादन।
-
चुनाव ड्यूटी हेतु बलों का आवासन, आवश्यक संसाधनों एवं सामग्रियों की उपलब्धता।
-
मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, क्रिटिकल/नॉन-क्रिटिकल केन्द्रों और भेद्य पॉकेट्स की पहचान।
-
Vulnerability Mapping, सेक्टर पुलिस ऑफिसरों की ब्रिफिंग और मॉनिटरिंग।
-
एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई एवं निरोधात्मक कदम जैसे नोटिस तामिला, बंधपत्र कार्रवाई, कैम्प कोर्ट आदि।
-
शराब तस्करी पर रोक हेतु विशेष छापामारी अभियान, गिरफ्तारी एवं बरामदगी।
-
जातीय/साम्प्रदायिक हिंसा व पुलिस पर हमले से जुड़े मामलों में त्वरित गिरफ्तारी।
-
चेकपोस्ट, नाका एवं विभिन्न निगरानी टीमों की गतिविधियों की समीक्षा।
-
आर्म्स अनुज्ञप्तियों का सत्यापन, जमा/जप्ति एवं आर्म्स दुकानों की जांच।
-
अंतर्राज्यीय व अंतरजिला समन्वय बैठकें कर अपराध नियंत्रण पर बल।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों से संबंधित हर स्तर पर सजग रहने तथा नियमित रूप से प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी परिस्थिति में जनता में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा।