मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर दुमदुमा में संगोष्ठी आयोजित

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर दुमदुमा में संगोष्ठी आयोजित

Chhapra: दाउदपुर के दुमदुमा में नवोदय पुस्तकालय के प्रांगण में चित्रगुप्त विचार मंच के तत्वावधान में महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी.
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में साहित्यकार, शिक्षाविद, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कथा सम्राट के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनायी.
उन्होंने सामाजिक चेतना के साथ जीवन के यथार्थ को अपनी कथाओं में प्रस्तुत किया. आज की पीढ़ी उनके मौलिक कथाओं के माध्यम से प्रेरणा ले सकती है.

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335
वक्ता शिक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रेमचंद को कभी भुलाया नहीं जा सकता. साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. सौम्या श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शशिकांत प्रसाद सिन्हा ने भी मुंशी प्रेमचंद के जीवन तथा उनके मौलिक कथाओं पर अपने विचार व्यक्त किये. राकेश कुमार ने युवा कवि व पत्रकार प्रभात किरण हिमांशु की लिखित कविता मैं प्रेमचंद का वाचन किया.
इस अवसर पर जयप्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह, राकेश रंजन सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, शशिकांत प्रसाद सिन्हा, सुशील कुमार, गुड्डू श्रीवास्तव, राजीव रंजन सिन्हा, अशोक कुमार, मुकेश रंजन, अंकित श्रीवास्तव, राकेश कुमार, निशिकांत सिन्हा, कृष्णा नंद सिन्हा, सुदर्शन महतो आदि उपस्थित रहे.
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें