SDO ने परसा और मकेर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

SDO ने परसा और मकेर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

Chhapra: सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा परसा एवं मकेर प्रखंड में आये बाढ़ का निरिक्षण किया गया. साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्रामीणो से मिलकर स्थिति की जानकारी ली गई एवं सभी जरुरी इन्तजाम यथाशिघ्र कराने हेतु आश्वस्त किया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की परसा प्रखंड के बलिगाओं से परसौना के बीच लगभग 20 चलन्त शौचालय तथा चापाकल लगाने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. प्रखंड अन्तर्गत चल रहे सामुदायिक रसोई का भी निरिक्षण किया गया तथा इसकी संख्या बढाने हेतु निदेश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी बाढ़ प्रभावितों को पोलीथिन सीट्स देने तथा आवागमन को सुगम बनाने हेतु नावो की संख्या बढाने का निदेश संबंधित को दिया गया.

मकेर प्रखंड अन्तर्गत फुलवरिया नंदन बान्ध का निरिक्षण किया गया. कोरोनावायरस के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दोनो प्रखंडो में रेपिड इन्टीजेसन किट के द्वारा इसकी जांच कराने हेतु निदेशीत किया गया तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा लेने के क्रम में कीड़े मकोड़े से सुरक्षा एवं बिमारी फैलने की संभावनाओं से निपटने के लिए ब्लिचींग पावडर का छिड़काव कराने का निदेश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें