सारण की लाडली सुहानी कुमारी ने राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
जलालपुर: सारण के नगरा धोबवल की बेटी सुहानी कुमारी ने नासिक महाराष्ट्र में चल रहे 27 वी सब जूनियर राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार वासियों को गौरवान्वित किया है. 30 किलोमीटर के प्रतिस्पर्धा में सुहानी ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल जीता. एक किसान की बेटी सुहानी कुमारी जलालपुर हाई स्कूल में जिला सचिव व जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल शिक्षक प्रभातेश पांडेय के संरक्षण में तैयारी करते हुए इस मुकाम पर पहुंची है. कुछ वर्ष पहले ही 2018-19 मे वह जलालपुर में आयोजित जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई थी. जलालपुर से निकलकर वह लड़की खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के तहत पटियाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.
वह वहां से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सभी को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उसके इस सुनहरी जीत पर सारण साइक्लिंग संघ के सचिव प्रभातेश पांडेय. मुख्य संरक्षक एमएलसी ई सच्चिदानंद राय संरक्षक वंशीधर तिवारी, जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय तथा कोषाध्यक्ष मणीन्द्र कुमार पांडेय ने बधाई दी है.