आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लड़कियों को कराया गया मुक्त

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लड़कियों को कराया गया मुक्त

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लड़कियों को मुक्त

 कराया है। साथ ही 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है। सारण पुलिस ने आपरेशन में AHTU टीम, चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्य के साथ यह कार्रवाई की है। 

सारण पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी, मुजौना सहित विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुप से 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. शिवदयाल राम, पिता स्व० फागुनी राम, सा०- भगवानपुर, थाना वैशाली, जिला वैशाली।
2. आलोक सिंह, पिता स्व० सुमन सिंह, सा०- परशुरामपुर, थाना परसा, जिला सारण। 2
3. मंजय राम, पिता स्व० बंगाली राम, सा० सलेमपुर, थाना लालगंज, जिला वैशाली
4. उपेंद्र कुमार, पिता सुरेंद्र सिंह, सा० बहरमरर, थाना परसा, जिला- सारण।
5. अनिल कुमार सिंह, पिता देव कुमार सिंह, सा०- साहो सराय, थाना दरियापुर जिला सारण।
6. कासिम हुसैन, पिता 7. प्रदुमन कुमार, पिता ताजबूर हुसैन, सा० सैदपुर, थाना दरियापुर, जिला सारण। काशीनाथ राय, सा०- लौवा कला, थाना बनियापुर जिला सारण

छापामारी दल में शामिल सदस्य
1. पु०नि० मनीष कु० साहा प्रभारी एएचटीयु, सारण।
2. पु०अ०नि० सुनिल कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं परसा थाना के अन्य कर्मी।
3. मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें