पानापुर: थानाक्षेत्र के धनौती में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपिट हुआ. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के संतोष तिवारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें संतोष तिवारी बुरी तरह घायल हो गए.
घायल का ईलाज पीएचसी पानापुर में हुआ. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार संतोष तिवारी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया था जिससे लगातार खून बह रहा था.