Chhapra: अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, बिहार अमित कुमार जैन के द्वारा परिभ्रमण एवं विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, कांड निष्पादन एवं आगामी पर्व त्योहार के सफलतापूर्वक समापन आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।