Saran: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चली ईवीएम मोबाइल वैन, कमिश्नर व डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Saran: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चली ईवीएम मोबाइल वैन, कमिश्नर व डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Chhapra: आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन मील का पत्थर साबित होगी। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। यह बातें सारण प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से विधानसभा वार कुल दस ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग) भी दिया जाएगा।

मतदाताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित होंगे तो वे मतदान केंद्र पर निडर होकर मतदान कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण मतदाताओं में तकनीकी आशंका दूर करने और विश्वास जगाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इससे मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत में इजाफा होगा।

सख्ती से होगा एसओपी का अनुपालन

स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने वैन पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और सुरक्षा बलों को सख्ती से एसओपी का अनुपालन करने की ताकीद की। साथ ही चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर स्तर पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1814 भवनों में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मॉक पोल कराएंगे। सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है। प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग की साइट पर रिपोर्टिंग होगी। अनुमंडल स्तर पर एसडीएम, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन व प्रभारी पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ को वाहनों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रभाष शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

आकर्षण का केंद्र होंगे मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन

प्रत्येक मोबाइल प्रचार वाहन को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि मतदाताओं को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा सके। फ्लैक्स और स्टिकर से सजाकर इन्हें आकर्षक बनाया गया है। इन पर आडियो-विजुअल सिस्टम, पोस्टर और स्टैंडी लगाए गए हैं ताकि संदेश दृश्यात्मक रूप से भी प्रभावी हो। वाहनों पर एक प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। साथ ही उनसे पंजी में हस्ताक्षर कराकर रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वाहन के साथ सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वाहनों के रवाना होने से पूर्व स्वीप कोषांग के नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर माहौल को उत्सवी बनाया गया।

तीन स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत

मोबाइल प्रचार वाहनों के अतिरिक्त समाहरणालय परिसर के निर्वाचन शाखा और मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 150 नागरिक भ्रमण और वोटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें