Saran: जिले के सभी निजी विद्यालयों में होगा भारत स्काउट गाइड दल का गठन

Saran: जिले के सभी निजी विद्यालयों में होगा भारत स्काउट गाइड दल का गठन

Chhapra:  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-2026 के लिए जिले के सभी निजी विद्यालयों में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन का निर्देश दिया गया है। इस हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के द्वारा पत्र निर्गत कर सभी सीबीएसई एवम बिहार सरकार से पंजीकृत निजी विद्यालयों की आवश्यक बैठक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा में दिनांक 06/07/25 दिन रविवार को बुलाई गई है। बैठक में सभी निजी विद्यालयों में दल पंजीयन करने के साथ विद्यालय स्तर पे स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि के संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा किया जायेगा।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा की इसके पूर्व भी पत्र के माध्यम से भारत स्काउट और गाइड दल गठन करने का निर्देश निजी विद्यालय के संचालकों को दिया जा चुका है लेकिन जिले के लगभग संचालक इसपे रुचि नहीं दिखाए है, जो खेद का विषय है और उच्च पदाधिकारियों के आदेश की अवेहलाना है। उन्हाने कहा की रविवार को बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले या दल पंजीयन नही करवाने वाले निजी विद्यालय के संचालकों पे करवाई हेतु वरीय पदाधिकारियों को अनुशंसा किया जायेगा। स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि से बच्चो में अनुशासन,देशभक्ति,चरित्र निर्माण,सेवाभाव एवम नैतिकता जैसी शिक्षा विद्यालय स्तर पे ग्रहण करने का अवसर मिलता है।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया की बैठक से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें