मैट्रिक परीक्षा 2022 में 457 अंक लाकर साक्षी कुमारी बनी टॉपर

मैट्रिक परीक्षा 2022 में 457 अंक लाकर साक्षी कुमारी बनी टॉपर

मैट्रिक परीक्षा 2022 में 457 अंक लाकर साक्षी कुमारी बनी टॉपर

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा 2022 में छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है. किशनपुर पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी अनूप सिंह की पुत्री साक्षी कुमारी, शंकरदयाल सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर से 457 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी है. वहीं मिश्रवलिया के प्रेमप्रकाश मिश्र की पुत्री जिया कुमारी ने 433 अंक लाकर सब को गौरवान्वित किया है.

वहीं रामपुर नूरनगर के जयप्रकाश शाह की पुत्री रोशनी कुमारी ने बाल विकास विद्यालय से 416 अंकों के साथ शानदार उपलब्धि पाई है. अनवल के गाड़ी मैकेनिक विजय कुमार गोंड की पुत्री अनन्या कुमारी ने 406 अंकों के साथ सफलता पाई है. छात्रों में जलालपुर हाई स्कूल के छात्र आर्यन राज सिंह ने 451 अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वही गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा से कोपा बाजार निवासी मुकेश कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार ने 447 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. सभी छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं. सभी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें