रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने नेत्रहीन विद्यालय में मनाया बाल दिवस

रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने नेत्रहीन विद्यालय में मनाया बाल दिवस

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने बाल दिवस शहर क सेवा सदन नेत्रहीन विद्यालय बड़ा तेलपा में बच्चों के साथ मनाया. क्लब की तरफ से नेत्रहीन बच्चों में मुख्य अतिथि पी० डी० आर० आर श्याम बिहारी अग्रवाल की उपस्थिति में 25 कंबल तथा स्वादिष्ट मिठाइयाँ बॉटी गयी.

इस दौरान बच्चों की खुशी देखने लायक थी. मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी ने एक बेहतरीन प्रोजेक्ट नेत्रहीन बच्चों के बीच करके अपनी काबिलियत और टीमवर्क का अनूठा नमूना प्रस्तुत किया है. उन्होंने प्रोजेक्ट इंचार्ज रो० अभिषेक कुमार और रो० अलोक कुमार सिंह के कार्यों की काफी सराहना की.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष अनिकेत तथा टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि बाल दिवस के मौके पर मिठाई के साथ साथ कंबल वितरण करने का हमारे क्लब का एकमात्र उद्देश्य नेत्रहीन बच्चों को संभावित ठंड से भी बचाना है. इस मौके पर रोटरी सारण के आगामी अध्यक्ष राजेश जयसवाल, विधालय प्रबंधक अजुर्न सिंह, रो० अनिल कुमार, मो० इरशाद, सुधांशु,अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरफान, अलोक कुमार सिंह, आसिफ हयात, महताब, निशांत पाण्डेय, सौरभ, विनीत, पंकज कुमार, अभिषेक, निकुंज कुमार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें