रोटरी क्लब छपरा और रेड क्रॉस ने जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

रोटरी क्लब छपरा और रेड क्रॉस ने जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा और रेड क्रॉस द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले के 10 प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. रोटरी सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 10 खिलाड़ियों को शॉल, सर्टिफिकेट और फलदार वृक्ष देकर सम्मानित किया गया.

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कबड्डी के खिलाड़ी मधु कुमारी, सौरभ कुमार सिंह, हैंडबॉल खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह और निधि कुमारी, फुटबॉल खिलाड़ी प्रिया कुमारी, शतरंज खिलाड़ी मोहित कुमार सोनी और शान्या कुमारी, वॉलीबॉल खिलाड़ी श्वेता कुमारी और दीपक कुमार और पावर लिफ्टिंग के देवेश राज का नाम शामिल है.

कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने किया. अतिथियों का स्वागत रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर रेड क्रॉस के अधिकारी भी मौजूद रहे.

समारोह में सुरेश प्रसाद सिंह, जीनत जरीन मसीह, शहजाद आलम, करुणा सिन्हा, एचके वर्मा, सुमेश कुमार, अमन कुमार, पंकज कुमार, पर्वतेश पांडेय, हिमांशु कुमार के साथ ही नव मनोनीत सदस्य डॉक्टर पार्थसारथी गौतम भी मौजूद रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें