छपरा: रिविलगंज में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को एनएच-19 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों के द्वारा रिविलगंज बाजार के पास रोड जाम किये जाने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी. जाम से आवागमन पूरी रह ठप हो गया.
स्थानीय लोगों का कहना था कि रिविलगंज बिजली की आपूर्ति के मामले में विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों से बिजली बिल की वसूली तो नियमित की जाती है परन्तु विद्युत आपूर्ति अनियमित रहती है. मौके पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता द्वारा समझाये जाने पर लोग शांत हुए और जाम हटाया.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				