Chhapra: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी मियां पट्टी मोड़ पर दो बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी. वही तीन अन्य लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए.
घायलो में छोटकी फुलवरिया निवासी मृतक डोमन साहनी तथा फुलवरिया निवासी मुन्ना साहनी, गढ़ बाजार निवासी रणजीत महतो तथा भेल्दी निवासी मुकेश कुमार बताये जाते है.