सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शव को सड़क पर रखकर घंटो यातायात किया बाधित
Chhapra: छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर दरवां पोखरा के समीप सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. मृतक दरवां निवासी जय लाल साह का पुत्र निखिल बताया जाता है.
मौत की खबर सुनने के बाद परिजन बेसुध हो गए. वही स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मुख्य पथ पर शव को रखकर घंटो जाम रखा.
घटना को लेकर बताया जाता है शनिवार की दोपहर इसुआपुर के दरवां पोखरा के समीप एक कार मुख्य मार्ग पर यू टर्न ले रही थी इसी बीच दरवां गांव निवासी जय लाल साह का पुत्र बाइक से जा रहा था. बाइक की गति तेज थी और कार यू टर्न ले रही थी जिसके कारण बाइक सीधे कार से जा टकराई.
इस घटना में बाइक चालक कार से टकरा गया जिसके कारण खून ज्यादा गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वही मौका पाकर चालक फरार हो गया.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर वाले बेसुध हो गए और चीत्कार मार कर रोने लगे. वही स्थानीय लोगों द्वारा छपरा मशरख मुख्य पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया गया.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों को लंबी कतार लग गई. वही छोटे वाहन गांव में घूम घूमकर किसी तरह जाते दिखे. सड़क जाम के कोपभाजन का शिकार एम्बुलेंस को भी होना पड़ा.