सड़क पार कर रहे युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत
Mashrakh: मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच- 90 पर गुरुवार की रात्रि बंगरा काली स्थान के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उस युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान निवासी महंत राय का 40 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र राय के रूप में हुई है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. परिजनों ने बताया कि राजेन्द्र राय सड़क को पार कर रहा था. उसी समय अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया.
घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा कर मुख्य मार्ग एस एच 73 को जाम से मुक्त कराया गया. आवागमन बहाल कराया.
मृतक राजेन्द्र राय घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था, जो मजदूरी कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक के परिवार वालों का रो रो का बहुत बुरा हाल है, मृतक को तीन लड़की और एक लड़का है. मृतक के शव को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है.







