Chhapra: शहर के RDS पब्लिक स्कूल छपरा के सभागार में क्रिसमस का त्योहार हर साल की भांती बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धूम धाम से बच्चों ने मनाया.
संता क्लोज के रूप में वर्ग पंचम के छात्र हर्षवर्धन एवम वर्ग प्रथम के अंश राज ने बच्चों को उपहार एवं चोकलेट आदि बांटे. इस अवसर पर बच्चों की भीड़ देखते ही बनती थी.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह ने बच्चो को क्रिसमस– डे के मानने के बारे में अपने विचार रखें एवं प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी के साथ सभी शिक्षकों ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया एवं अपने विचार रखे.


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				