छपरा: रक्षाबंधन का त्योहार करीब है ऐसे में राखियों के बाजार सज चुके है. बहने राखियों को खरीदकर अपने अपने भाइयों को भेजती है.
इन दिनों बाज़ारों में रंगबिरंगी डिजाइनर राखियों की दुकानें सज चुकी है. शहर के सभी बाज़ार में दुकानें सजी है. जहाँ रंगबिरंगी राखियाँ बिक रही है.
रक्षाबंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा को होता है. इस बार रक्षाबंधन 7 अगस्त हो है. ऐसे में खरीदारी जारी है.