राजेंद्र कॉलेज में हर्षोल्लास से मना राजेंद्र जयंती समारोह

राजेंद्र कॉलेज में हर्षोल्लास से मना राजेंद्र जयंती समारोह

 

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज में कुलदेवता देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140 जयंती परंपरागत गौरव गरिमा के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ) परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने की।

मुख्य वक्ता प्रो (डॉ) पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग एवं प्रोफेसर डॉक्टर रत्नेश्वर मिश्रा पूर्व अध्यक्ष इतिहास विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा व अध्यक्ष मिथिला इतिहास संस्थान दरभंगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास वैभव (भारतीय पुलिस सेवा) विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार तथा सम्मानित अतिथि प्रो (डॉ) नारायण दास, कुलसचिव जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम अभ्यागतों द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी सभागार में पहुंचें जहाँ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात शहर के संगीत साधक राजेश मिश्रा एवं महाविद्यालय की छात्राओं स्नेहा, श्रेया, रूपम एवं शिवानी के द्वारा राजेन्द्र वंदना, कुलगीत और स्वागतगान प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया साथ ही डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक है।

तत्पश्चात मुख्य वक्ता प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने अपने वक्तव्य में डॉ राजेंद्र प्रसाद को एक श्रद्धावन, विनयशील एवं योग्य व्यक्ति के रूप में निरूपित किया तथा उन्हें अनेक विषयों के ज्ञाता तथा सफल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष के रूप उनके व्यक्तित्व को अत्यंत आदरणीय बताया।

इसी क्रम में दूसरे मुख्य वक्ता प्रो पंकज कुमार ने उनके शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक विभिन्न पहलुओं पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला और उनके कार्यों को महान बताया। इसी क्रम में उन्होंने उन्हें सच्चे गांधीवादी कांग्रेस के संकट मोचन राजनीतिक स्वच्छता संपन्न एवं मानवतावाद्धि धर्म के समर्थन के रूप में आदर्श व्यक्ति बताया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित विकास वैभव आईजी बिहार सरकार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्श व्यक्तित्व के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह कहां कि यदि हम मेहनत करें तो सफलता की चोटी पर भी पहुंचा जा सकता है। उन्होंने उनके विभिन्न प्रसंगों से बताया कि उन्होंने अपनी पूरी योग्यता कुशलता का इस्तेमाल समाज की बेहतरी के लिए किया साथ ही यह भी कहा कि हम विकसित भारत की जो संकल्पना लेकर चल रहे हैं उसे पूरा करने में युवाओं को अधिकाधिक आगे आने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर परमेन्द्र कुमार बाजपेई में अपने ओजस्वी उद्बोधन के दौरान वार्तालाप करने से अधिक काम पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम राजेंद्र प्रसाद जैसी महान विभूतियों के द्वारा बताया गया रास्तों पर चलने का ईमानदारी और मेहनत से प्रयास करें तो कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जो हम प्राप्त नहीं कर सकते उन्होंने उनके सामाजिक राजनीतिक विभिन्न पहलुओं पर अत्यंत रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद तथा आभार ज्ञापन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विधान चंद्र भारती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्सेज के डायरेक्टर प्रोफेसर अजीत कुमार तथा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए विभिन्न वरिष्ठ प्राध्यापकों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं की विशाल संख्या में उपस्थित रही।

एनसीसी कैडेटों ने प्रो. संजय कुमार और सूबेदार सर्वजीत सिंह के मार्गदर्शन में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। हरिहर मोहन सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों का काफ़ी योगदान रहा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें