पटना, 16 सितंबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नवरात्रि में पूजा समितियों के द्वारा जगह-जगह पूजा पंडालों का निर्माण कराया जाता है। जिसकों लेकर महीनों पहले से तैयारियां की जातीं हैं। इन पंडालों के निर्माण में लाखों रुपयों की खर्च भी आती है।
पंडालों को भव्य और आकर्षक बनाया जा सके इसके लिए सभी पूजा समितियां अपने-अपने स्तर से प्रयास करतीं हैं।
लेकिन पूजा समितियों के प्रयास में इस बार बारिश बाधा बन गई है। पूजा समितियों के द्वारा पंडालों को अब अंतिम रूप देना शुरू किया जा चुका है। बांस, बल्लों के बाद अब प्लाई और जूट लगाने के कार्य शुरू किए गए हैं, लेकिन बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दीं हैं।
राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पूजा पंडालों के निर्माण पर भी असर डाला है।
पूजा समिति के लोगों के अनुसार मूर्ति निर्माण में भी बारिश के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश से बाजारों में नवरात्र को लेकर दिख रही रौनक पड़ी फीकी
दूसरी ओर बाजारों में नवरात्र को लेकर दिख रही रौनक बारिश से फीकी पड़ गई है। बाज़ारों में भीड़ से व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी लौट आई थी। लेकिन इस बीच बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लोग पूजा की तैयारियों में बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। लेकिन जलजमाव आदि की समस्याओं के कारण बाजारों में खरीददार फिलहाल काम दिख रहे हैं।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बिहार में मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सारण, सिवान, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, नवादा दरभंगा और मधुबनी में हल्के और माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पटना समेत अन्य जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। साथ ही घने काले बादलों के कारण दिन में रात जैसी स्थिति देखने को मिली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.