रेलवे के जीएम ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

रेलवे के जीएम ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

रेलवे के जीएम ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

Chhapra: महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी आशीष जैन के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार राज्य से जोड़ने वाले गोरखपुर-छपरा मुख्य रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में उनके साथ मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा तथा वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल उपस्थित थे।

अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर इंटरलॉकिंग स्टैन्डर्ड, ब्लॉक वर्किंग, ऑटोमेटिक कलर लाइट सिगनलिंग, रेल पथ,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल पोस्टों एवं ट्रैक्शन पोलों की मानक स्थिति परखी तथा गोरखपुर-छपरा मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर साफ-सफाई,सतर्कता निर्देश के अनुपालन एवं स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं एवं उनके उन्नयन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण की समाप्ति में छपरा जं. रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नं. 01,रिले रूम, पावर सब स्टेशन,डीजल लाबी,गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूम का निरीक्षण कर रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया,इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम में ठहरे कर्मचारियों से सीधा संवाद कर सुख-सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा वाशिंग पिट,कोचिंग डिपो,दुर्घटना राहत यान/मेडिकल राहत यान(ART/ARME) का निरीक्षण किया तथा छपरा जं. रेलवे स्टेशन के यार्ड प्लान का अवलोकन किया और स्टेशन के विकास की योजनाओं से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होंने छपरा के स्थानीय पत्रकारों,यूनियन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से औपचारिक मुलाकात कर छपरा स्टेशन से जुड़ी भावी रेल परियोजनाओं की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने छपरा जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की लागत तथा स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान किये जाने वाले कार्य जैसे- स्टेशन भवन के स्वरूप, मुख्य स्टेशन भवन का निर्माण एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्टेशन भवन का निर्माण, 10 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, वेटिंग हॉल, ए.टी.एम. तथा प्रवेश एवं निकास द्वार के लिए किये जाने वाले कार्यो से महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने स्टेशन पर लगाये जाने वाले लिफ्ट एवं एस्केलेटर तथा यात्रियों के बैठने हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें