Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे।
अगली तिथि 3 नवम्बर निर्धारित की गई है
जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में किया गया, जहां जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ भी शामिल हुईं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अगली तिथि 3 नवम्बर निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर आने वाले नए आवेदनों में भी राशि आवंटित की जाएगी।