मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मढ़ौरा आगमन को लेकर सभा की तैयारियाँ पूरी, स्थल का एनडीए नेताओं ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मढ़ौरा आगमन को लेकर सभा की तैयारियाँ पूरी, स्थल का एनडीए नेताओं ने किया निरीक्षण

Chhapra/Madhaura: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत थाना के पीछे खेल मैदान में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री की दोपहर 12:30 बजे होने वाली इस सभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्षों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी.

निरीक्षण के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष रॉबिन सिंह, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव तथा रालोमो जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे.

वहीं प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सभा मढ़ौरा के लिए ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं.

साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, महिला सशक्तिकरण और रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किए हैं.

मढ़ौरा क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्यालयों का उन्नयन, कृषि योजनाओं का लाभ और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है. साथ ही हर घर नल का जल, बिजली आपूर्ति की मजबूती और युवाओं के लिए प्रशिक्षण व रोजगार योजनाएं लगातार लागू की जा रही हैं.

सभा में मुख्यमंत्री इन उपलब्धियों का उल्लेख करने के साथ-साथ क्षेत्र के लिए नए विकास प्रोजेक्टों की घोषणा भी कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है, वहीं मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. सभा स्थल पर पानी की व्यवस्था,पंडाल में पंखे और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि स्थल निरीक्षण और बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इनमें मीणा अरुण, अमर सिंह, नागेंद्र राय, ई० प्रभाष शंकर, अंबिका मांझी, बलबीर सिंह, अनिल शर्मा, आर्य सुमंत, बद्री सिंह, गामा सिंह, दिवाकर चौबे, महेश सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह उजाला, रियाजुद्दीन, जयप्रकाश महतो, बीरेंद्र गिरी, कुसुम देवी, कुसुम रानी, रेणु सिंह, सुमित्रा देवी, नागेंद्र सिंह और गणेश शाह प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें