मातृ वन्दना योजना के क्रियान्वयन में सारण जिला का बिहार में दूसरा स्थान

मातृ वन्दना योजना के क्रियान्वयन में सारण जिला का बिहार में दूसरा स्थान

Chhapra: समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में सारण को गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के मामले में पूरे बिहार में दूसरा स्थान मिला है. वहीं इस योजना के बेहतर संचालन लिए बिहार को पूरे देश मे दूसरा रैंक दिया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सभी गर्भवती/धातृ महिलाओं जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद की तिथि से गर्भवती है उन्हें प्रथम जीवित संतान के लिए सशर्त नगद लाभ रुपया 5,000 की राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जा रहा है.

प्रथम किस्त के रुप में 1,000 रुपया गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में पंजीकरण के बाद दिया जाता है. दूसरी किश्त गर्भावस्था के छः माह पूरा होने पर कम से कम एक बार एन्टीनेटाल चेकअप कराने के बाद 2,000 रुपया दिया जाता है. जबकी तीसरे किश्त के रुप में 2,000 रुपया नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं बच्चे के टीकाकरण के बाद दिया जाता है.

सारण जिला में 11,274 लाभुकों को इसका लाभ दिया गया है. सारण जिला का दरियापुर, सोनपुर और परसा इसमे क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर हैं. वर्तमान में 6,944 लाभुकों को प्रथम, 2,854 लाभुको को द्वितीय एवं 526 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

योजना का लाभ लेने के लिए विहित आवेदन प्रपत्र भरकर जरुरी कागजात के साथ निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्र या परियोजना कार्यालय में दिया जा सकता है. जिलाधिकारी ने राज्य में सारण को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी संलग्न कर्मियों को और मेहनत करने की बात कही है.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें