मिलनसार और सबके चहेते थे पीयूष आनंद

मिलनसार और सबके चहेते थे पीयूष आनंद

Chhapra: गरखा थानाक्षेत्र के अलोनी के समीप अपराधियों ने सोमवार की देर संध्या सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी पीयूष आनंद की हत्या कर दी. हत्या की खबर जैसे ही उनके परिजनों और शुभचिंतकों को मिली सभी स्तब्ध रह गए.

मिलनसार स्वाभाव और सबके चहेते पीयूष की हत्या की खबर पर बहुतों को विश्वास ही नहीं हुआ. सदर अस्पताल में शव पहुँचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सभी एक ही बात कह रहे थे कि इतने मिलनसार और मृदुभाषी व्यक्ति की हत्या आखिर कैसे कर दी गयी.

इसे भी पढ़े: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

आसपास के दुकानदारों ने बताया की पीयूष डयूटी के दौरान भी सभी का ख्याल रखते थे. अस्पताल के दवा काउंटर पर अपनी डयूटी के दौरान जो भी उनके पास आता उसे बड़े ही सहज भाव से दवा देते. खबर आप छपरा टुडे पर पढ़ रहे है.  

पीयूष समाज सेवा के लिए भी तत्पर रहते थे और जब भी किसी को रक्त की जरुरत होती थी रक्तदान कर के भी उनकी मदद करते थे. अस्पताल कर्मियों के अनुसार सोमवार सुबह भी पीयूष ने एक जरूरतमंद को रक्तदान किया था और उसकी जान बचायी थी.

इसे भी पढ़े: पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद ऐलान

उनकी पहचान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और फिर भाजपा के युवा नेता के रूप में थी. अपने स्वाभाव और कार्यशैली के कारण संगठन में भी उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी. वे भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के लिए भी कार्य कर चुके थे.  

उनके पिता गंगोत्री प्रसाद वरीय अधिवक्ता है. उनके निधन के बाद परिजनों के साथ साथ अस्पताल कर्मी और भाजपा कार्यकर्त्ता मर्माहत है.

Photo: पीयूष आनंद के फेसबुक अकाउंट से साभार 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें